बीजिंग। चीन ने बुधवार को देशभर में दर्जनों मामले आने के बाद अपने झांगजियाजेई शहर को सील की दिया है और शहर के स्थानीय नेताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल के शुरुआत में महामारी आने के बाद, चीन के लोग लगभग वायरस मुक्त जीवन व्यतीत कर रहे थे। हालांकि, पूर्वी शहर नानजिंग स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोबारा संक्रमण के फैलने से देश में हाईअलर्ट है। हवाई अड्डे से फैला संक्रमण देश के 17 प्रांतों तक पहुंच चुका है। चीन में स्थानीय संक्रमण के 71 नए मामले बुधवार को आए। इनमें से आधे मामले तटीय प्रांत जियांग्शु में आए हैं, जिसकी राजधानी नानजिंग है। वुहान में वर्ष 2019 के आखिर में कोविड-19 का पहला मामला आया था और यहां बड़े पैमाने पर की गई जांच से पता चला है कि इनकी समानता जियांग्सु में मिले मामलों से है। संक्रमण के ये मामले वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं, जो बहुत संक्रामक है।
चीन में फिर कोविड-19 के मामले बढ़े, शहर को किया सील
अक्षर सत्ता
0
Tags
अंतर्राष्ट्रीय
إرسال تعليق