जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मलपोरा, काजीगुंड में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद शुरु हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इमारत में अभी भी एक आतंकी मौजूद है। हालांकि सुरक्षाबलों ने आज तड़के गोलीबारी से पहले एक बार फिर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का आखिरी मौका दिया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इनकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया जबकि एक अन्य के साथ मुठभेड़ जारी है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के बताए जाते हैं।
कल शाम से जारी इस मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मियों और 2 नागरिकों समेत 4 लोग जख्मी हो गए थे। हमले में नाकामी के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी इमारत में दाखिल हो गए। फिलहाल, इमारत को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल रशिम बाली खुद इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें