भारत : 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार नए मामले, 403 लोगों की मौत

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30948 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। वहीं 403 लोगों की मौत भी इस बीच महामारी से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 34 हजार 367 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 38487 लोग बीमारी से पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की देश में कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस अब देश में 3 लाख 53 हजार 398 रह गए हैं।

गौरतलब है कि ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से पिछले साल से अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 पहुंच गई है। 

इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 52 लाख 23 हजार 612 डोज देश में लगाई गई है। ऐसे में कुल वैक्सीन की 58 करोड़ 14 लाख 89 हजार 377 डोज देश में लगाई जा चुकी है।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में 21 अगस्त तक कोरोना के 50 करोड़ 62 लाख 56 हजार 239 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 15 लाख 85 हजार 681 सैंपल के टेस्ट कल किए गए।

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 17,106 नए मामले सामने आए। देश में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले केरल से ही आए। वहीं 83 और मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 19,428 गई है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 4,575 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,20,510 हो गई। वहीं 145 मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 1,35,817 हो गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم