कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में 35,178 नये मामले दर्ज

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,178 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये और इसी अवधि में 37,169 मरीज भी स्वस्थहुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार 52 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज की गई है, जो 148 दिनों में सबसे कम है। 

सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.14 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सबसे कम है। भारत में रिकवरी दर 97.52 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,97,559 जांचें की गईं। देश में अब तक 49.84 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस समय कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.95 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.96 प्रतिशत रही, जो पिछले 23 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 72 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,178 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गया है। इस दौरान 37 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 हो गयी है।
इस दौरान 440 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 519 हो गया है।

Post a Comment

और नया पुराने