सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश के 3 और आतंकी मार गिराये

फाइल फोटो 

जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सुरक्षाबलों ने शनिवार को भी तीन आतंकियों को मार डाला है। तड़के मारे गए तीनों आतंकी जैश ए मुहम्मद दल के बताए जाते हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों को शक है कि और आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं। इसके साथ ही कश्मीर में 36 घंटों में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 6 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के अवंतीपोरा में शनिवार को नागबेरिन त्राल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ केे संयुक्त दल ने मुठभेड़ के दौरान जंगल में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के मारे जाने केे बाद सुरक्षाबलों का जंगल में सर्च आप्रेशन जारी है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। फिलहाल आतंकवादियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है। पिछले 24 घंटों के भीतर अवंतीपोरा में यह दूसरी मुठभेड़ थी। इन दोनों मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर किया है। जबकि जम्मू कश्मीर में 36 घंटों में यह तीसरी मुठभेड़ है, जिनमें कुल 6 आतंकी मारे गए हैं।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागबेरिन इलाके से कुछ लोगों से सूचना मिली कि उन्होंने ऊपर वाले जंगल में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 42 आरआर व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों की तलाश के लिए जंगल के भीतरी इलाके में घुसे वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Post a Comment

أحدث أقدم