जम्मू-कश्मीर : फिर दिखे पाकिस्तान के 4 ड्रोन, अलर्ट


जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पाकिस्तान ने एक साथ 4 ड्रोनों को इंटरनेशनल बार्डर से सटे सांबा जिले में भेज कर सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। इस हरकत के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट इसलिए कर दिया गया है क्योंकि सूचनाएं कहती हैं कि आतंकी जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के की दूसरी बरसी पर आतंक फैलाना चाहते हैं। उनका निशाना 15 अगस्त का समारोह भी हो सकता है जो इस बार उस एमएएम स्टेडियम में संपन्न होना है जहां एक बार आतंकी कुछ साल पहले बम धमाके करने में कामयाब रहे थे।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जिला सांबा में रविवार देर रात 4 संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। एक ड्रोन आर्मी कैंप, एक बड़ी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन के नजदीक व दो बलोल पुल के आसपास देखे गए। ये ड्रोन गतिविधियां रात 10 बजे से 10.40 बजे के बीच देखी गई।

एसएसपी सांबा राजेश शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार रात को बड़ी ब्राह्मणा व उसके आसपास में चार संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। ड्रोन देखने के बाद ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी ड्रोन को क्षतिग्रस्त करते, वे अंधेरे में गायब हो गए। अलबत्ता रात से ही पुलिस व सेना का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखे जाने की सूचना नहीं है। सांबा के बड़ी ब्राह्मणा इलाके में काफी आर्मी कैंप हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि आतंकी इन ड्रोन की मदद से इन आर्मी कैंप की गतिविधियों को जांच रहे हों।

बाड़ी ब्राह्मणा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि ड्रोन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। आसमान में चार ड्रोन मंडराते देखे गए हैं। उनमें से 2 ड्रोन गायब हो गए जिनकी दिशा पुरमंडल क्षेत्र की ओर जाती हुई दिखी। एसडीपीओ बाड़ी ब्राह्मणा निहार रंजन के अनुसार पूरे बाड़ी ब्राह्मणा के सैन्य क्षेत्र के ऊपर ड्रोन नजर आए हैं। यह ड्रोन फायरिंग रेंज से बाहर ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहे थे। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ आर्मी कैंप के आसपास विशेष नाके स्थापित कर वाहनों की जांच भी शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही पुलिस व सेना को सतर्क कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post