रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रोको- टोको अभियान के तहत कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जावे। इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे।
नगरीय निकायों में चलाया गया रोको- टोको अभियान
इसी क्रम में जिले के 8 नगरीय निकायों में सोमवार 23 अगस्त को 194 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 79 व्यक्तियों पर 5 हजार 280 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस अवधि में मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 3 व्यक्तियों पर 150 रूपये, गाडरवारा में 15 व्यक्तियों पर 800 रूपये, करेली में 6 व्यक्तियों पर 550 रूपये, गोटेगांव में 4 व्यक्तियों पर 80 रूपये, तेंदूखेड़ा में 15 व्यक्तियों पर 750 रूपये, चीचली में 3 व्यक्तियों पर 150 रूपये, सांईखेड़ा में 5 व्यक्तियों पर 550 रूपये तथा नगर परिषद सालीचौका में 11 व्यक्तियों पर 550 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा 17 व्यक्तियों पर 1700 रूपये का जुर्माना लगाया।
194 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण
इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 29, गाडरवारा में 20, करेली में 40, गोटेगांव में 30, तेंदूखेड़ा में 31, चीचली में 7, सांईखेड़ा में 15, सालीचौका में 22 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।
إرسال تعليق