नरसिंहपुर : गाडरवारा में मास्क नहीं लगाने वाले 82 व्यक्तियों पर लगा 7100 रूपये का जुर्माना


रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन और एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख के मार्गदर्शन में गाडरवारा में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए रोको टोको अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान में लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर आने- जाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही भी की जा रही है। इस संबंध में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

इसी क्रम में बुधवार को गाडरवारा में तहसील कार्यालय के सामने एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में 82  व्यक्तियों पर 7100 रूपये का जुर्माना किया गया है।

इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा कौरव और राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने बगैर मास्क लगाये घूमने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की। अभियान के दौरान 100  मास्क नि:शुल्क वितरित किये गये।

Post a Comment

أحدث أقدم