विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर शासकीय अवकाश मुद्दे पर दो जिलों के चार विधायकों ने की हड़ताल


 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर शासकीय अवकाश दिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में कांग्रेसी विधायक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। मंडला व डिंडौरी जिले के दो- दो विधायक इस भूख हड़ताल में शामिल हुए। रानी दुर्गावती स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद मंडला जिले के निवास विधानसभा से विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, बिछिया विधानसभा से विधायक नारायण पटटा व डिंडौरी जिला के डिंडौरी विधानसभा से विधायक ओमकार मरकाम, शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी एक दिनी भूख हड़ताल की ।

इनका कहना था कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों के साथ छलावा किया है। पहले जब सरकार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश देती थी। तो इस बार क्यों नहीं दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि शासकीय अवकाश दिया जाए। इस बार अवकाश दिया जाए या नहीं पर इस दिवस पर कार्यक्रम पूर्ववत साल की तरह कोविड-19 का पालन करते हुए इस बार भी आयोजित किए जाएंगे। मंडला जिला में अवकाश घोषित करना और फिर उसे निरस्त कर देना कहीं न कहीं दबाव में लिया गया निर्णय है।

विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि यह समाज की बात है। राजनीतिक मुद्दा नहीं है। आखिर क्यों शासकीय अवकाश विश्व आदिवासी दिवस पर नहीं दिया गया। वहीं डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि हमारे उत्सव के दिन विधानसभा सदन कैसे लगा रहे हैं। हम मुख्यमंत्री से कहते हैं कि जो आदिवासी की बात करेगा व वह मप्र में राज करेगा।


 मंडला. डिंडौरी के चारों विधायकों के अलावा गुलाब सिंह मरदरिया, लोकसभा प्रत्यासी रहे कमल मरावी, इंद्रजीत भंडारी, कमलेश तिलगाम, अधिवक्ता रवि ठाकुर, संजय चौरसिया, पीडी खैरवार,जितेंद्र मरावी, प्रणय भंडारी, अखिलेश ठाकुर, कुलदीप कछवाहा, जीतराज कछवाहा, एमपी बरमे के साथ ही ओबीसी महासभा के द्वारा भी समर्थन व्यक्त किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने