नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 3 महिलाओं समेत नौ नए न्यायाधीशों की बृहस्पतिवार को नियुक्ति हुई। सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।
शीर्ष अदालत के नए न्यायाधीशों में जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस सी टी रविकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश और वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा शामिल हैं। जस्टिस नागरत्ना को सितंबर, 2027 में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस (सीजेआई) नियुक्त किए जाने की संभावना है। इनके अलावा जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी भी सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए न्यायाधीशों में शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें