ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक कमजोर वर्ग को
मिला 10 प्रतिशत आरक्षण
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण को लेकर निर्णय लिया है। जिसके तहत मेडिकल और डेंटल कोर्स में ऑल इंडिया कोटा के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटो पर ओबीसी केा 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय के ध्येय को सार्थक करने वाला है। भाजपा युवा नेता अजय सुखदेवे ने मोदी सरकार की इस घोषणा को ऐतिहासिक और बड़ा फैसला बताया है। उन्होंने इसके लिए सबका साथ, सबका विकास की सोच रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
इस आदेश के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एवं डेंटल कोर्स के लिए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण 2021-22 के सत्र से लागु हो जायेगा। जिसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम के तहत किसी भी राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थान से लिया जा सकेगा। जिससे लगभग 5 हजार से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें