बालाघाट : कियोस्क संचालक से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान जप्त



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र के गोंदिया रोड  ग्राम भमोड़ी के समीप रविवार की रात कियोस्क संचालक के आंख में मिर्च पाउडर डाल लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी वार्ड नंबर 11 चांदनी चौक कोसमी निवासी योगेन्द्र उर्फ योगी दमाहे 28 वर्ष, वार्ड नंबर 16 कोष्ठी मोहल्ला कोसमी निवासी दुर्गेश मांदरे 20 वर्ष, वार्ड 13 कोसमी निवासी सागर उर्फ रानू सोलंकी 18 वर्ष, वार्ड 13 घोसी मोहल्ला निवासी राज उर्फ महाकाल नगपुरे 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा 392,394 ताण्हि के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। 
 
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि कियोस्क संचालक भमोड़ी निवासी ज्ञानेश्वर राहंगडाले 35 वर्ष ने ग्रामीण थाना में शिकायत दी कि रविवार को बालाघाट से वापस घर जाते समय भमोड़ी रेल्वे क्रासिंग के पास रात करीब 8.15 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग में रखे 3 लाख 17 हजार रूपये नकद, एक लैपटाप, 4 बायो मैट्रिक डिवाईज, डिजीटल सिगनेचर, डिवाईज, खाताधारक किसानों की ऋण पुस्तिका, छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र ,चेक,पास बुक, सहित अन्य दस्तावेज थे जिनकी लूट कर फरार होने की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देख प्रार्थी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की गई। मुखबिरों की सूचना पर लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ये सामान हुआ बरामद
लूट के आरोपियों से पुलिस ने नकद 83 हजार 600 रूपये, 13,500 रूपये कीमती का खरीदा गया नया मोबाईल, एक लैपटाप कीमत 30 हजार रूपये, बायोमैट्रिक डिवाइज मशीन 2 नग, लूट में उपयोग की गई बाईक जप्त किया गया।

इनका रहा सहयोग
आरोपियों को पकडऩे में ग्रामीण थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, कार्यवाहक निरीक्षक सौरभ पटेल, कार्यवाहन उप निरीक्षक कोमेन्द्र गौतम, कार्यवाहक एएसआई मुकेश रंगारे, प्रधान आरक्षक ग्लेडविन छत्रिया, आरक्षक अरविंद गुर्जर, प्रियांक श्रीवास, मोहसीन खान, लक्ष्मण सपाटे, थाना कोतवाली से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुधीर श्रीवास, आरक्षक शैलेष गौतम, अंकुर गौतम का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

और नया पुराने