नरसिंहपुर : सामूहिक जुलूस प्रतिबंधित, शस्त्र प्रदर्शन पर रोक



जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित 
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी मोहर्रम, रक्षाबंधन, कजलियां, जन्माष्टमी एवं गणेश स्थापना त्यौहार मनाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएएसपी  सुनील कुमार शिवहरे, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, बंटी सलूजा, शब्बीर उस्मानी, किशन गुप्ता सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैठक  में अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोरोना काल के दृष्टिगत शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे, परंतु बड़े धार्मिक आयोजनों (ईदगाह को छोड़कर) में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थितजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी धार्मिक/ पूजा स्थल पर एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थितजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामूहिक जुलूस पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। त्यौहारों पर शस्त्र प्रदर्शन नहीं होंगे। 

कलेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि ऐसे स्थान जहां पर त्यौहारों के दौरान भीड़ की स्थिति निर्मित होती है, उन्हें चिन्हांकित कर वहां भीड़ जमा न होने दें। इसके लिए जिले के सभी अनुभागों में एसडीएम एवं एसडीओपी राजस्व एवं पुलिस के अमले के साथ मुस्तैद रहें। साथ ही अपने- अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर राज्य शासन के निर्देशों से अवगत करायें। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से चर्चा कर त्यौहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ होने को हतोत्साहित करें। इसके अलावा गणेशोत्सव पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की बजाये मिट्टी की छोटी मूर्ति स्थापित करें और कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। भीड़ जमा न होने दें। मूर्ति की स्थापना सार्वजनिक स्थलों पर न कर घरों में करें। विसर्जन में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा विसर्जन कुंड निर्मित किये जायेंगे।

शांति समिति के सदस्य रहे अधिवक्ता श्री नारायण पटैल के निधन पर बैठक में दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

أحدث أقدم