कोरोना की दहशत के बीच सच्चा प्रयास के कार्यकर्ताओं ने दिखाया अदम्य साहस, टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं से ग्रामीणों को किया लाभान्वित
बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिस समय को रोना की दूसरी लहर से जनजीवन प्रभावित था। लोग दहशत के साए में घरों पर दुबके हुए थे। सब कुछ लॉकडाउन के चलते बंद थाए उस समय सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर शासन-प्रशासन के साथ फील्ड पर देश के सच्चे सिपाही की तरह तैनात खड़े थे और लोगों को नि:स्वार्थ सेवाएं दे रहे थे।
दर्जनभर ग्राम पंचायतों को किया लाभान्वित
संस्था द्वारा ग्राम पंचायत हरदुली, मनकेड़ी, सहजपुरी, रीमा, बंदर कोला, सोहर, बरबटी, बरगी तुनिया, सालीवाड़ा, बींझा मगरधा सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव हैं। जिनमें अच्छा प्रयास के कार्यकर्ताओं ने लगभग 10000 लोगों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया। साथ ही सैनिटाइजर तथा मास्क भी बांटे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण भी लगभग 1000 परिवारों को किया गया। कोरोना से पीड़ित ग्रामीण मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना, कोरोना टेस्ट कराना, ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराना, आवश्यक कोरोना जांच किट, दवाइयां भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराईं गईं।
बच्चों और महिलाओं पर दिया विशेष ध्यान
सच्चा प्रयास की टीम द्वारा विशेषकर महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान देते हुए बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कई जागरुकता अभियान चला कर महिलाओं और बच्चों के मुद्दों पर निरंतर कार्य किया।
इन सभी की रही विशेष भूमिका
संस्था प्रमुख परवेज खान के साथ सत्येंद्र समाधिया, दिनेश सिंह राजपूत, बबलू मंसूरी, धनेंद्र कुमार, परमानंद कतिया, दिनेश नामदेव, रानू यादव, पार्वती मेहरा, कनिका मजूमदार, कीर्ति चक्रवर्ती, प्रदीप पटेल, लता कुशवाहा, सत्येंद्र झारिया, संतोष चौरसिया, संतोष नागेश और अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरी कर्मठता से सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता लेकर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम किया।
कोरोना काल की भयावहता में उनकी टीम को सिर्फ ईश्वर का सहारा था और मन में लोगों की सेवा करने का जज्बा। इसी साहस ने उन्हें तथा तथा उनकी टीम को हौसला दिया और फील्ड पर लगातार डटे रहे। चाहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात हो या लोगों को राशन पहुंचाने की बात हो, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना हो या अन्य कोई समस्या हर परिस्थिति में सच्चा प्रयास के कार्यकर्ता लोगों की मदद करते थे और इसी का प्रतिफल है कि संस्था के कार्यकर्ता को कोई बीमारी छू भी नहीं पाई।
परवेज खान, संस्थापक, सच्चा प्रयास संस्था
إرسال تعليق