जबलपुर : बरगी नगर वासियों से मिले स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा : सीएसपी



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बरगी नगर चौकी में आज बरगी संभाग के सीएसपी रवि सिंह चौहान का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सीएसपी को शाल श्रीफल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रवि सिंह चौहान पूर्व में बरगी थाना प्रभारी के रूप में भी रहकर बरगी क्षेत्र को अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसी वजह से क्षेत्रवासियों में उनकी खासी लोकप्रियता थी।  

मिलनसार स्वभाव और आमजन के लिए उनकी हमदर्द कार्यशैली की वजह से क्षेत्र में उनकी काफी अच्छी पैठ रही और क्षेत्र के लोग उनका सम्मान भी करते थे। विदाई समारोह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर उनके उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 

इस अवसर पर विकास खन्ना, बबलू सिंह राजपूत, बम बम तिवारी, कमला पटेल, पप्पू भाई जान, पत्रकार परवेज खान, पत्रकार भेजम सिंह ठाकुर, किशोर यादव, देवी शुक्ला, मनीष व्यास, सुरेश डेहरिया, दीपक अग्रवाल, सतीश नायक के साथ क्षेत्र के मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय नेता और ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Post a Comment

أحدث أقدم