मण्डला : स्कूलों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करें - हर्षिका सिंह

कलेक्टर ने किया सागर उ.मा.वि. का औचक निरीक्षण
रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निवास मार्ग पर स्थित सागर उ.मा.वि. का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल के पश्चात प्रारंभ हुई कक्षाओं में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। सभी स्कूल प्रबंधक स्कूल परिसर, कक्षाओं तथा बैठने के बैंच आदि की नियमित रूप से सफाई करें। इसी प्रकार कक्षाओं के दौरान बच्चों को मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग तथा साफ-सफाई के बारे में जानकारी दें एवं पालन कराएं। 

उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में शिक्षक जानकारी लेते रहें। कलेक्टर ने बच्चों से चर्चा कर उनके पाठ्यक्रम एवं अध्ययन संबंधी बात की। उन्होंने कहा कि सभी मॉस्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्यतः पालन करेंगे। इसी प्रकार सर्दी, जुकाम या अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर माता-पिता या शिक्षक को सूचित करेंगे। इस दौरान एपीसी मुकेश पांडे एवं संबंधित उपस्थित थे।

श्रीमती सिंह ने बारहवी उत्तीर्ण हो चुके बच्चों से उनके करियर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन को निरंतर आगे बढ़ाएं तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक अध्ययन करते रहें। उन्होंने जिले के सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि बारहवी उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित करें। इसी प्रकार बच्चों को उनकी रूचि तथा उनकी प्रतिभा के अनुसार अपना करियर चुनने का मार्गदर्शन दें। 

कलेक्टर ने बारहवी उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्राचार्य से विद्यालय में दर्ज बच्चों की कक्षावार संख्या, लैब की स्थिति तथा लाईब्रेरी आदि के बारे में जरूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन पीने के पानी एवं मरम्मत आदि की व्यवस्था भी पुख्ता रखें।

Post a Comment

और नया पुराने