रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले की बिछिया पंचायत के अंतर्गत करियागॉंव की टूटी और जर्जर पुलिया को नवनिर्माण का इंतजार है। पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण छोटे वाहनों के आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने पुलिया के नवनिर्माण की मांग की है।
إرسال تعليق