बालाघाट : करोड़पति निकला सीएचएमओ कार्यालय का बाबू


लोकायुक्त के  छापे में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति होने का अनुमान
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सीएचएमओ कार्यालय में पदस्थ बाबू के घर पर लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक जे.वी वर्मा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। इस कार्यवाही में अब तक कि जांच में करोड़ रुपये की संपति का पता चला है। लोकायुक्त टीम को डेढ दर्जन से ज्यादा बीमा पालिसी, तीन बड़े मकान, लॉकर और जेवरात मिले है। लोकायुक्त टीम की जांच जारी है, जिसमें और जानकारी सामने आ सकती है। लोकायुक्त की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई गोपनीय शिकायत मिलने के बाद की गई है। जो 4 अगस्त की सुबह 5 बजे से जारी है। 

लोकायुक्त उपपुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि कार्यालय में पदस्थ बाबू की आय से अधिक संपति होने की शिकायत के बाद जांच उपरांत ये कार्रवाई की जा रही है।  उन्होंने बताया कि शुरुवाती कार्रवाई के दौरान एक करोड़ से अधिक की संपति का पता चला है  साथ ही तीन बड़े मकान, डेढ़ दर्जन से अधिक बीमा पॉलिसी, पांच रजिस्ट्री, तीन प्लाट, लॉकर और सोन-चांदी के आभूषण भी लोकायुक्त की टीम को मिले है।  सुबह लोकायुक्त की टीम द्वारा बाबू के घर पर आय से अधिक संपति की जांच करने और संपति के दस्तावेज मिलने के बाद  दोपहर 12 बजे के बाद बैंक पहुंचकर लॉकर की जांच कर रही है। बाबू अब्दुल कादर  फकरुदीन रजा के घर पर छापामार कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर स्वप्नील दास, कमल सिंह उइके, रंजीत सिंह, नरेश बोहरा, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक सुरेंद्र भदौरिया, अंकित दाहिया समेत अन्य स्टाफ शामिल है।

Post a Comment

أحدث أقدم