रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सभी एसडीएम, बीएमओ, सीईओ जनपद तथा सीएमओ नगरपालिका एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान के द्वितीय चरण के संबंध में माइक्रो प्लान सहित अन्य तैयारियों की ब्लॉकवार जानकारी ली।
उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र के माइक्रोप्लान सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्रों तक समय पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार टीकाकरण केंद्रों की जानकारी स्थानीय स्तर पर संकट प्रबंधन समितियों, जनप्रतिनिधि तथा मैदानी अमले के साथ सांझा करें तथा जन-जागरूकता प्रसारित करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों का माइक्रो प्लान तैयार कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय करें। उन्होंने कहा कि यह माइक्रोप्लान नोडल अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं मैदानी अमले के साथ भी साझा करें।
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची सीडीपीओ, एनआरएलएम तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों के साथ साझा करें। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को भी जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। सभी अधिकारी 24अगस्त को अधिक से अधिक टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार 25 एवं 26 अगस्त को कोविड टीकाकरण के लिए सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बारिश के मद्देनजर टीकाकरण केंद्रों में सभी जरूरी तैयारियां पूरी करें।
إرسال تعليق