बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 15 अगस्त के अवसर पर रानी अवंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी बांध में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम करना पूर्ण ढंग से मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पावर हाउस परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह, निदेशक वाणिज्य प्रतीश दुबे, कार्यपालक निदेशक उत्पादन वी के. कैलासिया, मुख्य अभियंता जल विद्युत ए. के. नेमा, अधीक्षण अभियंता बरगी जल विद्युत गृह खालिद नफीस तथा एसके समाधिया के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
बरगी नगर : पावर हाउस बरगी बांध में फलदार पौधों का रोपण
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق