बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव मनाया गया। जिसके तहत जिले की सभी उचित मूल्यों की दुकानों में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों व गांव एवं वार्ड के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को 10 किलो अनाज बैग में वितरण किया गया। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 32 स्थित नर्मदा नगर राशन दुकान में वार्ड नंबर 33 व 32 के करीब एक सैकड़ा हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 10 किलो अनाज का बैग वितरण किया गया।
इस दौरान मोनू पांडे, अरूण राहंगडाले, अलका महेन्द्र रामटेककर, राज हरिनखेड़े, आरसी देशमुख, मुन्नीबाई चन्द्रोल, क्षमा हरिनखेड़े, महेन्द्र रामटेके, योगेश बिसेन, देवेन्द्र गोलू ठाकरे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस संबंध में दुकान संचालक विरेश दुबे ने बताया कि प्रधान गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर बैग में 10 किलो अनाज वितरण किया गया। सभी हितग्राहियों को शासन की योजना अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें