मण्डला : ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर देश प्रेम की भावना का संदेश दिया जा रहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल भारती कला संगम जबलपुर के कलाकारों द्वारा ग्राम पदमी विकासखंड मंडला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया गया। ’आजादी का अमृत महोत्सव’ पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों का स्मरण कर देशभक्ति का भाव जागृत करने के साथ, गुमनाम शहीदों को याद किया जा रहा है। 

फील्ड आउटरीच ब्यूरो मंडल एवं नेहरू युवा केंद्र मंडला के संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मंडला के कार्यक्रम सहायक दारा सिंह चौधरी एवं अजय बैस ने बताया कि फील्ड आउटरीच ब्यूरो मंडला एवं जिला युवा अधिकारी प्रतीक सिन्हा के मार्गदर्शन में कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गांव के सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post