रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में कई निजी स्कूलों में कोरोना काल में फीस के नाम पर वसूली जारी है। दरअसल, जिस स्टाफ को वेतन देने के नाम पर फीस वसूल रहे हैं, उन्हें वेतन इतना कम होता है कि बस किसी तरह वे घर चला लेते हैं। इस बात की भी जाँच होनी चाहिए वे इस मामले मामले नियमों का पालन करते है या नहीं।
फ़िलहाल जिला शिक्षा अधिकारी मण्डला ने जिले में संचालित गैर अनुदान अशासकीय विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से ली जा रही अवैध फीस की जांच हेतु जिला मुख्यालय पर गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों हेतु सहायक संचालक शिक्षा मण्डला (मोबाईल नम्बर-9926329700) एवं प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा (मोबाईल नम्बर-9424341370) तथा प्रत्येक विकास खण्ड के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के लिए संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक को जाँच हेतु नियुक्त कर दिया है।
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रभारित ट्यूशन फीस को कोविड-19 के कारण शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 तथा 2021-22 में शासन के आगामी आदेश तक अभिभावकों से लिए जाने के निर्देश है। जिन अभिभावकों को फीस के संबंध शिकायत हो, ऐसे अभिभावक आवश्यक प्रमाण, जांच दल को उपलब्ध करा सकते हैं तथा जांच के समय स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायत का समाधान कर सकते है। विद्यालय प्रबंधन, जांच दल के मांगे जाने पर आवश्यक अभिलेख एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें