सांसद बिसेन ने जिले को सौगात तो नहीं दी लेकिन परेशान करने में नहीं छोड़ी कसर-आरोप
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिना सड़क बनाये टोल टैक्स वसूली का युवा नेता अनुराग चतुरमोहता ने विरोध दर्ज किया है, जारी बयान में चतुरमोहता ने कहा कि कोरोना कॉल में आर्थिक मंदी के बाद जिले की जनता से टेक्स के रूप में भारी-भरकम टोल टैक्स का बोझ स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिले में आज 11 अगस्त से बालाघाट-सिवनी राज्यमार्ग पर प्रारंभ हो रहे टोल टैक्स को लेकर जहां कांग्रेस ने चक्काजाम आंदोलन का आगाज किया है, वहीं अब लोग भी विरोध में उतर आये हैं। युवा नेता अनुराग चतुरमोहता ने जिले के लोगों को टोल टैक्स का बोझ देने पर सीधे सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सांसद चुनाव जीतने के बाद सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन जहां कोरोना महामारी के भीषण दौर में जिले से नदारद रहे, वहीं अपने अब तक के कार्यकाल में जिले को वे कोई बड़ी सौगात तो नहीं दे सके लेकिन जिले की जनता पर टोल टैक्स के रूप में एक बोझ जरूर डाल दिया है, जिले को प्लाईओवर और फोरलेन सुविधा के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया गया। जबकि जिले की जनता अच्छे से जानती है कि अभी भी जिले के लिए यह सुविधा किसी दिवास्वप्न से कम नहीं है।
खराब सड़क पर चलने के लिए टोल टैक्स
उन्होंने कहा कि बालाघाट-सिवनी, राज्य सड़क विकास प्राधिकरण की अनदेखी के चलते सड़क चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, जिस पुरानी और खराब सड़क पर चलने के लिए टोल टैक्स बसूला जाना, कहां तक न्यायोचित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना कॉल की आर्थिक मंदी के बाद डाले जा रहे इस बोझ के खिलाफ हम सब आगे आकर इसकी खिलाफत करें अन्यथा एक दिन आम आदमी को सांस लेने पर भी टैक्स न देना पड़ जायें।
إرسال تعليق