नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पुनर्नवा और पाषाणभेद सहित 20 से भी ज्यादा जड़ी-बूटियों से बनी नीरी केएफटी दवा गुर्दा (किडनी) पुनर्जीवित करने के साथ-साथ डायलिसिस की संख्या घटाने में भी मददगार है। डायलिसिस पर चल रहे मरीजों में इस दवा के काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह जानकारी सऊदी जर्नल ऑफ बायलॉजिकल साइंसेज में प्रकाशित अध्ययन में सामने आई है जिसे नयी दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फॉर्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के विशेषज्ञों ने हाल ही में पूरा किया है। इसके मुताबिक नीरी केएफटी किडनी की सूक्ष्म संरचना और कार्यप्रणाली का उपचार करने में कारगर है। यह क्रोनिक किडनी डिजीज के मरीजों के लिए कारगर है। नीरी केएफटी दवा देने से किडनी रोगियों में क्रिएटिनिन, यूरिया और यूरिक एसिड की मात्रा में कमी आई है। जबकि जिन्हें यह दवा नहीं दी गई, उनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं मिला।
डायलिसिस की संख्या घटाने में भी जड़ी-बूटियों से बनी नीरी केएफटी मददगार
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें