ओड़िशा में पक्षियों की गणना आरम्भ

केंद्रपाड़ा/ओड़िशा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  ओड़िशा के भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में सप्ताह भर चलने वाली मानसून पक्षियों की गिनती सोमवार को शुरू हुई। ये पक्षी हर साल प्रजनन के लिए इस मौसम में यहां आ जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 10 पक्षी विज्ञानियों एवं राष्ट्रीय उद्यान के वन्यकर्मियों की चार टीमें इन पक्षियों की गिनती कर रही हैं।

वन रेंज अधिकारी मानस दास ने बताया कि दर्जनों स्थानीय पक्षी राष्ट्रीय उद्यान एवं उसके आसपास प्रजनन अनुकूल स्थलों पर ठहरने एवं प्रजनन करने के लिए इकट्ठा होते हैं। उनमें बिल सारस, छोटे जलकाग, बगुले, हेरोन, झपटमार, आदि कई प्रजातियां होती हैं।

इस साल भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का आगमन विलंब से हुआ क्योंकि वर्षा मानसून में एक जैसी नहीं रही। उसके बाद भी अच्छी खासी संख्या में मानसूनी पंछी पहुंचे हैं। दास ने बताया कि गणक उद्यान और उसके बाहर भी समी जमावड़ा स्थलों पर जायेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم