रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मंडला की ग्राम पंचायत लिमरुआ के ग्रामवासी सड़क सुविधा से वंचित हैं। जहां सड़क के नाम पर केवल कीचड़ है। बरसात के मौसम में निकलना दूभर हो जाता है। भारी वाहन भी बड़ी मशक्कत के बाद निकल पाते हैं। यहां से तो पैदल चलना भी मुश्किल है। घुटनों भर कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ रहा है। कीचड़ के कारण बाइक आदि फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं और इनमें सवार लोग घायल हो रहें हैं। आपातकाल सेवा में लगे वाहन भी बड़ी मुश्किल से गांव के भीतर पहुंच पाते हैं। इन्ही सभी परेशानियों विरोध में कुंवरलाल, रत्न सिंह, योगेंद्र कुमार, राघवेंद्र जंघेला आदि ग्रामवासियों ने जल्दी ही मार्ग निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है।
إرسال تعليق