अमरेली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक एशियाई शेर की मौत हो गई। जिले के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुख्य वन संरक्षक (जूनागढ़ वन्यजीव मंडल) दुष्यंत वासवाड़ा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सावरकुंडला वन क्षेत्र के गिर (पूर्व) वन मंडल के खडकलां गांव के पास हुई।
उन्होंने कहा कि लगभग पांच-छह साल की आयु का नर शेर रेलवे ट्रैक पर मृत मिला। मौत का कारण संभवत: डबल डेकर मालगाड़ी से टकराना हो सकता है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत शेर को जांच के लिए भेज दिया।
गुजरात के वन मंत्री गणपत वसावा ने इस साल मार्च में विधानसभा में बताया था कि 2019 और 2020 में गुजरात में कुल 313 शेरों की मौत हुई, जिसमें से 23 की अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई।
शेरों की मौत के अप्राकृतिक कारणों में खुले कुएं में गिरना, वाहनों या ट्रेनों की चपेट में आना अथवा बिजली का करंट लगना शामिल हैं।
إرسال تعليق