रायगढ़/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन विभाग ने एक मादा हाथी का शव बरामद किया है।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के वन मंडलाधिकारी एस मानविषगन ने शनिवार को बताया कि आज सुबह बोरो वन परिक्षेत्र के जंगल में वन विभाग ने एक वृद्ध मादा हाथी का शव बरामद किया है।
मानविषगन ने बताया कि आज विभाग को जंगल में मादा हाथी का शव होने की जानकारी मिली तब जंगल के लिए दल को भेजा गया। बाद में विभाग ने शव बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
अधिकारी ने बताया कि मादा हाथी की उम्र करीब 55 साल होगी। विभाग को आशंका है कि वृद्धावस्था के कारण हाथी की स्वाभाविक मृत्यु हुई है। यह मादा हाथी पिछले दो-तीन माह से बीमार थी। उन्होंने बताया कि वन विभाग मादा हाथी की मौत के मामले की जांच कर रहा है। धरमजयगढ़ वन मंडल में इस वर्ष विभिन्न कारणों से तीन हाथियों की मौत हुई है।
एक टिप्पणी भेजें