किसानों पर लाठीचार्ज शर्मनाक : राहुल-प्रियंका


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को किसान विरोधी करार देते हुए कहा है कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को किसानों पर लाठीचार्ज शर्मनाक है और भाजपा सरकार की यह करवाई उसके ताबूत में अंतिम कील साबित होगी।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, ‘फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का। किसान विरोधी भाजपा।”

इससे पहले श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, “किसान मेहनत करके खेतों में लहलहाती हुई फसल देते हैं। भाजपा सरकार अपना हक मांगने पर उन्हें लाठी से लहूलुहान करती है। किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी भाजपा सरकार के ताबूत में कील का काम करेगी। तस्वीर: करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा सरकार पर हमला किया और कहा, “खट्टर साहेब, आज करनाल में हर हरयाणवी की आत्मा पर लाठी बरसाई है। धरती के भगवान किसान को लहूलुहान करने वाली पापी भाजपाई सत्ता का दमन दानवों जैसा है । सड़कों पर बहते-किसानों के शरीर से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेगीं। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या मरण होगा।”

Post a Comment

और नया पुराने