बरगी नगर/जबलपुर : प्रधानमंत्री आवास पाकर साकार हुआ पक्के घर का सपना

खुशहाल हुआ ग्रामीणों का जीवन, बरसात की समस्या भी हुई हल 

बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन l पक्के घर की जरूरत और सपना हर आदमी की पहली जरूरत होती है ,पर गरीबी और महंगाई की मार के कारण शायद यह सपना गरीबों के लिए सिर्फ एक सब्जबाग ही है पर इस सपने को हकीकत में बदल रही है प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना से गरीबों के पक्के आवास का सपना तो पूरा हो ही रहा है साथ ही मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी पक्की छत से सुकून और राहत की सांस मिल रही है। जबलपुर जनपद के अंतर्गत ऐसी ही एक ग्राम पंचायत सहजपुरी है, यहां की सचिव स्वाति पटेल का कहना है कि ग्राम पारा एवं सहजपुरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् वर्ष 2017 से 2021 तक 203 आवास पूर्ण हो चुके हैं और 49 प्रगतिरत हैl ग्रामवासियों मे आवास निर्माण को लेकर अति उत्साह है। गरीब मजदूर वर्ग कभी सपने मे भी लेंटर वाला आवास नहीं बना पाता है। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से ग्राम का हर गरीब पात्र परिवार लाभांवित हुआ है। ग्राम की हरछट बाई जो विधवा है और मंदबुद्धि पुत्र के साथ रहती है, पक्के आवास से बहुत खुश है और प्रधानमंत्री जी और ग्राम पंचायत का धन्यवाद कर रही है l शिवकली बाई गोंड का मकान बारिश में गिर गया था। उसे गाय की झोपड़ी में रहना पड़ रहा था, अब पक्का आवास बन गया है, जिससे बहुत खुश है। इसी तरह देवसिंग गोंड, तिज्जो बाई, बुद्ध गोंड, रानी बाई, महेश बर्मन, मानक भूमिया, आदि हितग्राहियों द्वारा सरपंच रामकुमार पटेल, सचिव स्वाति पटेल और ग्राम रोजगार सहायक दिनेश रजक को वरीयता एवं समय पर आवास का लाभ देने के लिये धन्यवाद दिया है l

रंग ला रही पंचायत की मेहनत
पंचायत क्षेत्र के ग्राम पारा मे मालटोला मे पूर्व मे 90% आवास कच्चे थे वर्तमान मे 70% पूर्ण हो गये ग्राम सहजपुरी के खजुल्हा टोला मे 100% कच्चे आवास थे। अभी 90% पक्के आवास बन गये हैंl दोनों ग्राम में 177 आवास शेष हैं,  उन्हे  2022 तक पूर्ण होने का लक्ष्य है l प्रारंभ में पंचायत को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा।  निर्माण कार्य की सामग्री ईंट, रेत व सेंटरिंग की परेशानी से जूझना पड़ा l कुछ हितग्राहियों का समय पर काम नहीं करने की समस्या आ रही थी।  जिसे पंचायत द्वारा प्रतिदिन मॉनिटिरिंग से पूर्ण कराया गया l सचिव स्वाति पटेल का कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण  हितग्राहियों के कार्य में असर पड़ा, जिससे थोड़ी समस्या हो रही है l

Post a Comment

أحدث أقدم