बालाघाट : युवक को एक साथ लगा दी कोरोना वैक्सीन की दो डोज, चक्कर आने पर पहुंचाया अस्पताल

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नगर के वार्ड नंबर 1 आईटीआई के समीप गंगा पैलेस में 7 अगस्त को कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जहां वैक्सीन लगा रही स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही के चलते एक बालाजी नगर कोसमी निवासी गौतम राऊत को एक साथ वैक्सीन की दो डोज लगा दी। दो वैक्सीन लगाने पर युवक को कुछ देर बाद चक्कर आने और घबराहट होने पर उसने अपने परिजनों को सूचना दी। जिससे सूचना मिलने पर युवक के परिजन पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे 24 से 48 घंटे तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कर लिया है।

नर्स की गलती से लग गई दो वैक्सीन
युवक गौतम राऊत 26 वर्ष ने बताया कि वह आज शनिवार की सुबह कोरोना टीकाकरण केन्द्र गंगा पैलेस में गया था। जहां पंजीयन कराने के बाद एक पर्ची दिया गया। उसके बाद वैक्सीन लगाने वाली नर्स के पास पहुंचा तो उसके द्वारा बिना पर्ची मांगे ही वैक्सीन लगा दी गई। इसके बाद कुछ देर वहीं खड़ा रहा, फिर उसी नर्स ने बुलाकर पर्ची मांग वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन लगने के बाद चक्कर आने और घबराहट होने पर मैंने अपने चाचा के लड़के को  फोन कर बताया तो उसने बताया कि एक साथ दो वैक्सीन कैसे लग गया। मेरे द्वारा इसकी जानकारी टीकाकरण में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई तो वह भी एक साथ दो वैैक्सीन लगने की बात मान नहीं रहे थे।  
फिर मेरे परिजन पहुंचे उसके बाद टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर को बुलाया। तब डॉ. बढ़ई पहुंचे और उनके द्वारा जांच कर जिला अस्पताल में ले जाने कहा गया। जिससे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर अरूण लांजेवार ने गौतम की जांच कर उसे 24 से 48 घंटे निगरानी में रखने कहा गया है।

इनका कहना है.....
कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में कोसमी निवासी एक युवक को वैक्सीन की दो डोज लग गई है। वैक्सीन लगाने के 5-6 घंटे बाद काफी लोगों को बुखार व अकड़न एवं ठंड लगने की शिकायत होती है। इसे दो डोज वैक्सीन लग जाने से घबराहट हो रही है। जिसे 24 से 48 घंटे तक अस्पताल में आब्जरवर में रखा गया है। इससे कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन वरिष्ठ डॉक्टरों से और सलाह ली जा रही है।
डॉ. अरूण लांजेवार
आरएमओ, जिला अस्पताल

Post a Comment

और नया पुराने