राज्यसभा सांसद ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 14 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता के लिये अपना योगदान देने वाले क्रांतिवीरों को नमन करने, समाज को स्वस्थ व पर्यावरण संरक्षण, ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’, नशामुक्त समाज आदि विषयों का संदेश देने के लिये जिला मुख्यालय पर साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साईकिल रैली प्रातः 8ः30 बजे से मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संपतिया उइके द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन उपरांत प्रतिज्ञा का वाचन किया गया। साईकिल रैली का मार्ग इंडोर स्टेडियम से चिलमन चौंक, लालीपुर से बैगा-बैगी चौराहा, पुलिस थाना मार्ग से पुनः इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुई। रैली में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खिलाड़ी, स्कूल की छात्र-छात्रायें, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि जनसमुदाय ने भागीदारी रही। रैली में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, यातायात विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर जनअभियान परिषद समन्वयक राजेन्द्र चौधरी, जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, जिला खेल प्रशिक्षक आकाश खत्री, एथलेटिक प्रशिक्षक देवेन्द्र सरोते, विकासखण्ड समन्वयक पंकज उसराठे एवं जन अभियान अभियान परिषद् के घुघरी विकासखण्ड के विकासखण्ड समन्वयक अनिल मेहरा, मण्डला विकासखण्ड के विकासखण्ड समन्वयक संतोष कुमार झारिया, स्वयंसेवी संस्थाओं से अनीता सोनगोत्रा, रजनी झारिया, रेनू कछवाहा, अजय वैश, सुनील मिश्रा, निकेश्वर पटेल, संस्था इनर वाईस एवं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के समन्वयक धर्मेन्द्र मिश्रा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें