जबलपुर : अन्न से शरीर में ऊर्जा शक्ति मिलती है - प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का जिला स्तरीय उत्सव कार्यक्रम आयोजित 

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव व जिले के सांसद राकेश सिंह की विशेष उपस्थिति में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण का जिले का मुख्य कार्यक्रम यादव मोहल्ला रामपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के समीप किया गया।जहाँ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब पात्र हितग्राही को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण उत्सव व सम्मान के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने अन्न देवता के सम्मान में भारत माता की जयकारा लगाते हुए कहा कि आज का दिन मध्य प्रदेश व देश इतिहास में उत्सव  ही नहीं बल्कि महोत्सव का दिन है। अन्न से शरीर में ऊर्जा शक्ति मिलती है। जिंदगी में रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता सभी को होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए पक्के आवास की व्यवस्था की इसके साथ ही मूलभूत चीजें की व्यवस्था के साथ संकटकाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था भी की। 

सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया कि सामने कोरोना की भीषण त्रासदी थी, जिसमें पूरी दुनिया  जूझती रही।अभी कोविड गया नही है । भारत के साथ-साथ ना जाने दुनिया के कितने लोगों जाने गई। साथ ही आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ व खाने का संकट उत्पन्न हुआ, किंतु हम सौभाग्यशाली है कि ऐसे समय मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अभिभावक के रूप में गरीब जनता को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदर्शिता से प्रदेश को कम नुकसान हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही गरीबों के कल्याण में यह सबसे बड़ा दान का स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस जनहितैषी आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वर्चुअली हितग्राहियों से संवाद किए। मुफ्त राशन वितरण के राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधन का सोशल मीडिया और दूरदर्शन मध्य प्रदेश सहित सभी क्षेत्रीय चैनल के माध्यम से सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों में सीधा प्रसारण भी हुआ। जिले में संचालित सभी 992 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 3 लाख 53 हजार 196 पात्र परिवारों के 13 लाख एक हजार दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न का लाभ दिया जा रहा है । इसमें 45 हजार 991 अंत्योदय योजना के कार्ड धारी भी शामिल है।

कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर राजेश बाथम व सुश्री बिमलेश पन्द्रों तथा रघुनाथ यादव, सोनू बचवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी तादात में हितग्राही उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान के संबोधन के प्रसारण को सभी ने देखा और सुना तथा पात्र हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा ससम्मान निशुल्क खाद्यान्न व नवीन पात्रता पर्ची प्रदान किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने