रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने रामनगर बावड़ी तथा बेगम महल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रामनगर बावड़ी के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी को बावड़ी के आसपास के अतिक्रमण को हटाने तथा आवश्यक नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने रामनगर सरपंच से चर्चा करते हुए कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा बावड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग एवं जागरूकता के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने बेगम महल बावड़ी का निरीक्षण करते हुए आरईएस विभाग से जरूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से समन्वय करते हुए बेगम महल के जीर्णोद्धार के लिए कार्य करें। उन्होंने महल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से अन्य जानकारी भी ली।
उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए बेगम महल में आने वाले पर्यटकों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान एसीईओ श्री मरावी, ईईआरईएस श्री धुर्वे तथा श्री कुमरे, एपीसी श्री पांडे तथा संबंधित उपस्थित थे।
إرسال تعليق