बालाघाट : पीड़ित मानवता के सेवार्थ एक कदम बेसहारों की ओर संस्था ने किया रक्तदान



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रक्त की एक बूंद किसी को जीवनदान दे सकती है, रक्तदान, जीवन के लिए दान ही नहीं बल्कि दानों में दान, महादान होता है। जिला चिकित्सालय में रक्त की आवश्यकता के अनुसार हमेशा ही रक्त की कमी बनी रहती है, जिले के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी से कोई जरूरतमंद या पीड़ित को जूझना न पड़े और उसे उसकी जरूरत पर रक्त उपलब्ध हो जाये, इसी भाव के साथ एक कदम बेसहारों की सेवा में समर्पित एक कदम बेसहारों की ओर संस्था ने जिला चिकित्सालय में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रक्तदान किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन, एक कदम बेसहारा संस्था की संयोजिका श्रीमती आरती झारिया, सीमा मिर्जा, नागमणी ठाकुर उपस्थित थे।

संस्था संयोजिका श्रीमती आरती झारिया ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए किसी भी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं पड़ती है, जिस दिन अच्छा काम होता है, वहीं दिन विशेष होता है, उन्होंने कहा कि एक कदम बेसहारों की ओर संस्था निरंतर अपने सामाजिक दायित्व को निभाते आ रही है, इसी कड़ी में पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी की जानकारी के बाद समिति से जुड़े युवा सदस्यों ने रक्त का महादान किया।

इस दौरान युवा चंद्रकांत डहारे, अर्जुन झारिया, कृष्णा झारिया, विशाल बादशाह, रिजवान खान, प्रियांश शाह ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इन युवाओं की मानव सेवा में किये गये इस महादान की सराहना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन, थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े और संयोजिका आरती झारिया ने प्रोत्साहित किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم