पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में बाढ़ के हालात भयावह हैं । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले के तेरसिया में बने राहत कैंप में पहुंचने पर यहां लोगों ने मंत्री को घेर लिया और व्यवस्था को लेकर शिकायत करने लगे। लोगों की शिकायत थी कि सरकार से कहकर छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम कराया जाए, लेकिन मंत्री ने कह दिया कि सरकार के लिए रोटी का इंतजाम कराना संभव नहीं है।
बताया जाता है कि जब लोगों ने मंत्री को शिकायत सुनाना शुरू किया तो उनके सुरक्षाकर्मी वीडियो बनाने से रोकते हुए दिखाई दिए। लोगों की शिकायत है कि राहत कैंप में खाने का इंतजाम तो है, लेकिन लोगों को सुबह-शाम केवल चावल दिया जा रहा है। ऐसे में केवल चावल खाने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं।
इससे बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। लोगों का कहना की छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम कराया जाना चाहिए। वहां मौजूद महिला ने भी यही मांग रखी। जिसके बाद मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार के लिए रोटी का इंतजाम कराना संभव नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय पटना से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे तभी एनएच के किनारे बाढ़ प्रभावित लोगों पर उनकी नजर गई, जिसके बाद उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और राहत कैंप का जायजा लेने लगे. तभी उन्हें देख राहत कैंप में रह रहे लोग सामने आ गये और अपनी अपनी समस्या बतानी शुरू कर दी।
इसी में एक महिला ने कहा कि कैंप में दस दिनों से दोनों वक्त सिर्फ चावल मिल रहा है, जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो रही है। यदि एक वक्त भी रोटी का इंतजाम किया जाता तो अच्छा होता। दोनों टाइम भात खाने का मन नहीं करता है।
إرسال تعليق