नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। दिल्ली चिड़ियाघर को नया निदेशक मिल गया है। मंगलवार को नए निदेशक को कार्यभार सौंप दिया गया है। वर्ष 2000 बैच की भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. सोनाली घोष चिड़ियाघर की नई निदेशक बनी हैं। असम-मेघालय कैडर की अधिकारी घोष इससे पहले केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) में डीआईजी पद पर कार्यरत थी। अभी दिल्ली चिड़ियाघर और सीजेडए में अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही हैं।
चिड़ियाघर के इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी महिला अधिकारी को निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले आइएफएस अधिकारी रेणु सिंह पहली महिला निदेशक के रूप में चिड़ियाघर का पदभार संभाल चुकी हैं। वहीं, रमेश कुमार पांडेय को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. सोनाली घोष ने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर का अतिरिक्त कार्यभार अभी सौंपा गया है, जब तक नए निदेशक की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक मैं यहां कार्यरत हूं। अभी चिड़ियाघर लॉकडाउन के बाद खुला है सबसे ज्यादा हमारा फोकस रहेगा कि हम लोग बच्चों को एजुकेट करें। चिड़ियाघर घर घूमने आने वाले बच्चे जब चिड़ियाघर से घूम कर निकले तो वह ज्यादा-ज्यादा यहां से सीख कर जाएं। वहीं दिल्ली चिड़ियाघर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चों के लिए ऑनलाइन एक्टिविटी भी प्लान की जा रही है।
إرسال تعليق