मण्डला : गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, दो महिला पुलिस कर्मी घायल



मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन | गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय मंडला में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस से झड़प हो गई ।जिसमें दो महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। दोनों महिला पुलिस कर्मी महिला थाना की प्रभारी और एक आरक्षक है। घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर कोई कार्रवाई तो नहीं की है। गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी रानी दुर्गावती कॉलेज मंडला में रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना की मांग, बाउंड्रीबॉल निर्माण, एलएलबी की कक्षाएं शुरू कराने के साथ ही इस कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था। धरना प्रदर्शन करीब तीन घंटे चला।

गुरूवार को गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन के छात्र-छात्राओं ने दोपहर बाद बैगा बैगी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन, केंद्रीय इस्पात मंत्री कुलस्ते, थाना प्रभारी मंडला के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए एडीएम, एसडीएम, नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी मंडला, थाना प्रभारी महाराजपुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। छात्र-छात्राओं को समझाईश भी दी गई, वे प्रदर्शन समाप्त कर दें। लेकिन छात्र कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात कहते रहे।

पुतला जलाने पर पुलिस से झड़प
गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन जहां ज्ञापन देन की बात कर रही थी। वहीं पुतला दहन करना भी चाह रही थी। बताया गया कि पुतला तो नहीं हुआ पर एक गत्ते में पेट्रोल डाल पुतला रूप में जलाने का प्रयास किया। उस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छीन लिया। तो वहीं फायर बिग्रेड से पानी की बौछार कर दी गई। जिससे छात्र उग्र हो गए और दमकल की और लपके। पुलिस ने तत्काल दमकल को सुरक्षा प्रदान करते हुए उसे थाने में खड़ा करा दिया।

देर शाम गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन के छात्र बैगा बैगी चौक से प्रदर्शन करते हुए सांसद फग्गन सिंह के बंगले पहुंच गए। यहां पर जमकर नारेबाजी की गई और हंगामा किया गया। छात्र-छात्राओं को रोकने महिला थाना प्रभारी व स्टाफ लगा हुआ था। इनसे जमकर झड़प हुई और इस दौरा महिला थाना प्रभारी आरती धुर्वे और आरक्षक रश्मि मरावी घायल हो गईं। इसके बाद सभी छात्र वापस कलेक्ट्रेट पहुंचे और थोड़ी देर हंगामा करने के बाद अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

Post a Comment

أحدث أقدم