भिंड/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भिंड जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि विवाह में आमंत्रित नहीं करने को लेकर गांव के ही एक परिचित ने उसकी पिटाई की है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात को देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी नरेंद्र कुशवाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
देहात पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हाल ही में हुई अपनी शादी में कुशवाह को आमंत्रित नहीं किया था, जिससे नाराज होकर उसने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। दरअसल पीड़ित ने कुशवाह को बताया कि कोविड लॉकडाउन के कारण उसके विवाह में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे, इससे वह और नाराज हो गया और पीड़ित की बुरी तरह पिटाई कर दी।
आरोप यह भी है कि शादी में नहीं बुलाने के बदले आरोपी ने पीड़ित से 500 रुपए भी मांगे थे। पीड़ित ने कुशवाह को 100 रुपए दे दिए लेकिन, वह और पैसों की मांग करते हुए उसकी पिटाई करता रहा। पीड़ित युवक की आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
إرسال تعليق