जौनपुर/उत्तरप्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को घुटने भर पानी में खड़े रहकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। जौनपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे थाने में पानी भर गया है।
हालांकि, पुलिस कर्मी थाने के अंदर जलभराव से नहीं रूके और उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया।
पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को औपचारिक सलामी दी, जिसे स्थानीय लोग सम्मान से देख रहे थे।
إرسال تعليق