जबलपुर : संस्कार सिटी में बढ़ी चोरियां, पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्रांतर्गत सूरतलाई में बनाई गई संस्कार सिटी कालोनी इन दिनों चोरों की दहशत के कारण खौफजदा हैं। यहां पर पिछले एक हफ्ते में लगभग 10 स्थानों पर चोरों ने कई घरों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम; दिया है। किसी प्रकार की कानूनी उलझनों से बचने की वजह से स्थानीय नागरिकों ने इस बात की जानकारी थाने तक नहीं पहुंचाई है। संस्कार सिटी में जिस तेजी से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों में पुलिस का खौफ जाता रहा है। 

पुलिस चेक प्वाइंट बनाने की मांग
क्षेत्रीय नागरिकों रामविशाल द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, राजकुमार पांडे, केके पाण्डेय, निधीश बडगैंया, रमाकांत तिवारी एवं अन्य ने कालोनी में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग एवं सूरतलाई में एक अस्थाई पुलिस चेक प्वाइंट बनाने की मांग की है, ताकि अवांछित तत्वों को संस्कार सिटी एवं सूरतलाई गांव में प्रवेश पाने से रोका जा सके। 

गेट पर गार्ड तैनात हो 
संस्कार सिटी के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है वह कालोनी के गेट से कालोनाइजर द्वारा हटाई गई प्राइवेट गार्ड को पुन: तैनात करने के लिए कालोनाइजर को प्रेरित करें,ताकि अवांछित तत्वों को कालोनी में प्रवेश से रोका जा सके। 

Post a Comment

أحدث أقدم