पवित्र रूद्राक्ष के पौधे को रोपते समय सांसद ने मिट्टी को पैरों से रौंदा, कांग्रेस ने रौद्र रूप दिखाया


रुद्राक्ष के पौधे से माफी मांगे सांसद ढाल सिंह बिसेन : नितिन भोज
युवा कांग्रेसियों ने रूद्राक्ष के पौधे का जलाभिषेक कर किया शुद्धिकरण
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बालघाट स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर जब वे रेंजर कॉलेज के रेस्ट हॉउस में पहुंचे तब वहां उन्हें एक रुद्राक्ष का पौधा रोपने कहा गया। रुद्राक्ष का पौधा रोपते वक्त शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री हरदीप डंग, आयुश मंत्री रामकिशोर कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद ढाल सिंह बिसेन एवं अन्य शासकीय कर्मचारी मौजूद थे। 

शिवराज सिंह ने पौधा रोपा और पौधे के इर्द गिर्द की जमीन की उथली मिट्टी को सांसद ढाल सिंह बिसेन ने अपने जूते पहने पैरों से दबाया, रौंद डाला। जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है। इसके चलते कल रुद्राक्ष के पौधे के शुद्धिकरण के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष नितिन भोज, भाजपा कार्यकर्ता संयोग कोचर और  बालाघाट युवा कांग्रेस के अन्य साथियों द्वारा पूजा अर्चना कर रुद्राक्ष के पौधे का जलाभिषेक कर क्षमा याचना की गई। 

पूजा अर्चना के दौरान दयाल वासनिक, रिकाब मिश्रा, वैभव बैस, आशुतोष डहरवाल, बाबुल कोवाचे, मनीष ठाकरे, मोहित तिवारी, अनिल पाछे, राहुल बोरकर, आकर्श जैन,  गौरव नगपुरे, दीलिप जादव एवं दीपक जादव मौजूद रहे।

इनका कहना है
मुख्यमंत्री की आंखों के सामने ही सांसद रुद्राक्ष के पौधारोपण के बाद उनको पैर से दबा रहे थे वह भी जूते पहने हुए तो ऐसे सांसद महोदय से मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर आप अभी भी नहीं सुधरे तो भोलेनाथ आपको सुधारेंगे और मैं यह कहता हूं अगर आप शारीरिक रूप से यहां आकर जैसे हमने पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए रुद्राक्ष से माफी मांगी जो गलती हुई उसके लिए हमें माफ करे। अब सांसद महोदय भी रुद्राक्ष के पौधे से माफी मांगें। 
- नितिन भोज, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस कार्यकारिणी 

सांसद जी ने कल पौधा लगाते समय रुद्राक्ष के पौधे के समीप की मिट्टी को पैरो से दबाया। मैं बता दूं कि आप लोगों को शायद मालूम नहीं होगा कि भोलेनाथ के आंसुओं से रुद्राक्ष के पौधे का जन्म हुआ था। मुझे लगा कि गलती हुई है जाने में हुई है या अनजाने में हुई पता नहीं लेकिन सांसद जी को भी यहां पर आकर क्षमा याचना करें।
- संयोग कोचर, भाजपा कार्यकर्ता

मुझसे रुद्राक्ष पौधे की पूजा कराई गई है। शुद्धिकरण के लिए और रूद्राक्ष को अपने हिंदू समाज का बहुत पावन पवित्र वृक्ष माना गया है और इसकी माला श्रेष्ठ मानी गई है। रुद्राक्ष साक्षात शिव है,  इसलिए जिसने भी लगाया गया है, मुझे तो मालूम नहीं, वह भोलेनाथ से क्षमा याचना अवश्य करें।
- पुजारी

Post a Comment

और नया पुराने