चंद्रपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य में लुप्तप्राय प्रवासी पक्षी खरमोर का ‘पहला फोटो रिकॉर्ड' किया गया है। बाघों की निगरानी के लिए अभयारण्य में लगाये एक कैमरे में मादा खरमोर की मौजूदगी दर्ज हुई है। खरमोर की आबादी लगातार घट रही है। 2018 में देश में सिर्फ 264 प्रौढ़ पक्षी थे। उनकी आबादी 2000 के बाद से 80 प्रतिशत कम हो गई। यह पक्षी हर साल जुलाई और अगस्त के बीच प्रजनन के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में दिखने के बाद अज्ञात स्थानों पर चले जाते हैं।
लुप्तप्राय खरमोर की मौजूदगी दर्ज
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق