बालाघाट : अनुष्का जैसी प्रतिभाएं यादव समाज के लिए गौरव


12 वीं में जिले में प्रथम स्थान रही छात्र अनुष्का से मिले यादव समाज पदाधिकारी
 
अनुष्का को शुभकामनाएं देते यादव समाज के पदाधिकारी।

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा 12  वीं की छात्रा अनुष्का यादव ने वाणिज्य संकाय में 97.02  प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। इस अवसर पर यादव समाज संगठन महिला, युवा और छात्र संगठनों के पदाधिकारी अनुष्का यादव के भटेरा चौकी स्थित आवास पर पहुंचे और अनुष्का सहित उसके परिजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।

जिला यादव समाज महिला संगठन की जिला अध्यक्ष आरती यादव ने कहा कि अनुष्का यादव जैसी प्रतिभाएं अपने परिवार, स्कूल के साथ यादव समाज और पूरे जिले के लिए गौरव हैं। अनुष्का की सफलता से समाज के अन्य बच्चों को भी सींख लेनी चाहिए और इसी तरह से खूब मन लगाकर पढ़ाई कर परिवार के साथ पूरे समाज का नाम रोशन करना चाहिए। 

 युवा जिला अध्यक्ष मतेश यादव ने अनुष्का को शुभकामना देते हुए कहा कि समाज में इस तरह से कोई नाम रोशन करता है तो बहुत गर्व महसूस होता है। समाज के अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। बेटियों के नाम रोशन करने से माता-पिता के साथ ही समाज के पदाधिकारियों को भी गर्व महसूस होता है। सभी पदाधिकारियों अनुष्का से ऐसे ही खूब आगे बढऩे और तरक्की करने की शुभकामनाएं दीं। आगामी समय में होने वाले यादव समाज के कार्यक्रमों में अनुष्का को मंच से सम्मानित किया जायेगा ।

इस दौरान यादव समाज महिला संगठन जिला अध्यक्ष आरती यादव, युवा संगठन जिला अध्यक्ष मतेश यादव, छात्र संगठन जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष पंकज यादव, युवा जिला सचिव मनिक यादव, युवा बालाघाट ब्लाक अध्यक्ष रामा यादव के साथ ही अनुष्का के परिजन चंद्रमा यादव, सुनीता यादव, शिवांगी,  आर्यन यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم