झारखंड : हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला

फाइल फोटो 








जमशेदपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। झारखंड के सरायकेला-खारसंवा जिले में जंगली हाथी ने 58 साल के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। इचारगढ थाने के प्रभारी अधिकारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि जार्गोडीह गांव में रामकृष्ण महतो सोमवार को धान के अपने खेत पर गये थे लेकिन वह घर नहीं लौटे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह महतो अपने खेत में मृत पाये गये और आसपास हाथी के पैरों के निशान नजर आये जिससे पुलिस को लगा कि महतो को हाथी ने ही मार डाला। यह जंगली हाथी अपने झुंड से अलग हो गया था और हिंसक हो गया था।

ठाकुर के अनुसार शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने यह मामला वन विभाग एवं पुलिस के संज्ञान में लाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। ठाकुर के अनुसार इस बीच वन विभाग ने शोकसंतप्त परिवार को तत्काल 50,000 रूपये राहत दी है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने सरकारी नियमानुसार और अनुग्रह राशि देने का आश्वासन भी दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم