अपराध : कुख्यात बबलू पंडा की गोली मारकर हत्या

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार को शहर के कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब बबलू पंडा बीजाडांडी थाना क्षेत्र के दशमेश ढाबा में बैठा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बीजाडांडी पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगा रही है।

बीजाडांडी थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने बताया कि जबलपुर का कुख्यात बदमाश बबलू पंडा गुरुवार रात दशमेश ढाबा पहुंचा था। वहां बैठा था तभी हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे। कुछ आरोपियों ने जहां बबलू पर फायरिंग की वहीं कुछ ने उस पर तलवार और चाकू से हमला किया। गंभीर चोट आने के कारण बबलू की मौके पर ही मौत हो गई।

दास्ता पत्नी की की थी हत्या
16 मार्च 2015 को दिनदहाड़े बबलू पंडा ने दासता पत्नी मंजू सोधे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फरारी के दौरान बबलू व उसके साथियों ने बिलहरी निवासी संजय रजक का मई 2015 में अपहरण किया और उसकी हत्या कर उमरिया पान के जंगलों में फेंक दिया था। हत्या की दो सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले बबलू पंडा को सितंबर 2015 में जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था। बबलू के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

29 आपराधिक मामले दर्ज
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू के अनुसार बबलू पंडा के खिलाफ अलग अलग थानों में करीब 29 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली आदि मामले शामिल हैं। पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी इसी बीच उसने जिला बदर के बाद अपना ठिकाना मंडला में बना लिया था, जहां से वह अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा था।

Post a Comment

أحدث أقدم