भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य निरंतर किया जाए। सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए, जहां-जहां सड़कें खराब हैं, तुरंत मरम्मत चालू करें। कार्य में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी।
मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में भोपाल की सड़कों के संधारण के संबंध में बैठक ले रहे थे।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, संभागायुक्त भोपाल कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्थानों की सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर कार्य तत्परता के साथ किया जाए।विस्तृत स
إرسال تعليق