नरसिंहपुर : संकट के समय सरकार गरीबों और किसानों के साथ खड़ी - सांसद राव उदय प्रताप सिंह


अन्नोत्सव में सांसद राव उदय प्रताप सिंह द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन का वितरण

रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय अन्नोत्सव का कार्यकम तुलसी मानस भवन सदर मढ़िया नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। सांसद श्री सिंह ने हितग्राहियों को 10 किलो के बैग में नि:शुल्क राशन वितरित किया। शुभारंभ अवसर पर 100 हितग्राहियों को 10- 10 किलो के बैग में राशन का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिले में 432 उचित मूल्य दुकानों पर उत्सव के माहौल में अन्नोत्सव का आयोजन किया गया। प्रत्येक दुकान पर 100 चयनित हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया। अन्नोत्सव के दौरान जिले की 432 उचित मूल्य दुकानों पर ज़िले के एक लाख लाख 86 हज़ार 424 पात्र परिवारों के 7 लाख 32 हज़ार 271  सदस्य लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह ने प्रतीक स्वरूप 10 हितग्राहियों जगदीश नौरिया, करीम अली, टेकचंद्र नौरिया, जमना बाई चौधरी, स्वाति चौधरी, अशोक चौधरी, अरशद खान, कुसुम काछी, गिरजा यादव एवं हल्की बाई को नि:शुल्क राशन वितरित किया। इस मौके पर अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी,  लाल साहब जाट, ठा. राजीव सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अन्नोत्सव के दौरान हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन देना है और उनका सम्मान भी करना है। संकट के समय सरकार गरीबों और किसानों के साथ खड़ी है। केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार गरीब हितैषी सरकार है। मध्यप्रदेश की सरकार ने गरीबों और अन्य वर्गों के कल्याण के लिए बंद की गई योजनाओं को पुन: शुरू किया है। जिले में उत्सव के वातावरण में पहली बार गरीब हितग्राहियों को सम्मान के साथ नि:शुल्क राशन भी प्रदाय किया जा रहा है। कोविड के कारण आये संकट में प्रशासनिक अमले ने इसे चुनौती के रूप में लेकर मुस्तैदी के साथ सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों तक में वर्तमान में फिर से कोरोना फैल रहा है। ऐसे में हमें और अधिक सावधानी एवं सतर्कता से रहना होगा। सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवायें, मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

अभिलाष मिश्रा ने कहा कि जिले में मांगलिक कार्य की तरह अन्नोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन साधुवाद का पात्र है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से गरीबों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है। संकट के समय सरकार लोगों के साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण

अन्नोत्सव के दौरान तुलसी मानस भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे उपस्थित लोगों ने देखा व सुना। कार्यक्रम में बैंड दल द्वारा मधुर प्रस्तुति दी गई।

सभी राशन दुकानों पर उत्सव के माहौल में हुआ अन्नोत्सव का आयोजन

जिले की सभी 432 राशन दुकानों पर अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्सव के माहौल में हुआ। जगह- जगह रंगोली सजाई गई थी। दुकानों में गुब्बारे लगाकर उनकी अच्छे से साज- सज्जा की गई थी। 

Post a Comment

أحدث أقدم