बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज सेवा सहकारी समिति सहजपुरी की हरदौली राशन दुकान में अन्य उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया कराया गया। वरिष्ठ राशन डीलर नीरज शिवहरे ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत आज सेवा सहकारी समिति सहजपुरी की सभी दुकानों में अन्य उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हरदौली सरपंच पंचदेव महतो, हिम्मत झारिया, सावित्री झारिया, धनीराम पटेल व गुलाब कोटवार की उपस्थिति रही। साथ ही राशन दुकान मगरधा मनखेड़ी, तुनिया, सहजपुरी, चौरई, बंदरकोला, खापा और रीमा की दुकानों में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ | इस अवसर पर नीरज शिवहरे, यश विश्वकर्मा, प्रिंस, कृष्ण कुमार पटेल, प्रिंस जारोलिया और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें